Delhi Air Pollution: Gopal Rai ने प्रदूषण को लेकर जताई चिंता,केंद्र पर कैसे बरसे |AQI| वनइंडिया

2024-11-19 16

दिल्ली -एनसीआर में वायु प्रदूषण(air pollution) से बिगड़ते हालात पर दिल्ली (Delhi)के पर्यावरण मंत्री (Environment Minister)गोपाल राय (Gopal Rai )ने चिंता जताई है..साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर पूरे मामले पर मौन धारण करने का आरोप लगाया. गोपाल राय (Gopal Rai ) ने कहा कि यहां लोगों की जान पर बन आई है,वहीं केंद्र सरकार अब भी मौन धारण किए हुए है। गोपाल राय (Gopal Rai ) ने कहा वो केंद्र सरकार को कई पत्र भी लिख चुके हैं लेकिन तब भी एक मीटिंग तक नहीं बुलाई गई। दिल्लीNCR में वायु प्रदूषण के चलते आज सुबह 8 बजे से लागू होगा GRAP2, जानें कहां और किन चीजों पर लगेगी पाबंदीदिल्लीवालों पर अभी GRAP 3 की पाबंदी नहीं, जानिए बढ़ते प्रदूषण पर सरकार ने क्या कहा |

#DelhiAirPollution #delhincrpollution #supremecourt #delhipollution #delhipollution #grap4 #DelhiAQI



Videos similaires